Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सनसनी :भागलपुर में टोल प्लाजा के पास मिला ट्रक, रेलवे पुल से लटकता मिला ड्राइवर का शव..

Sensation: Truck found near toll plaza in Bhagalpur, driver'

Bhagalpur -खबर भागलपुर से है, यहां औद्योगिक  थाना क्षेत्र में गोपालपुर रेलवे पुल से लटकता हुआ ट्रक चालक का शव मिला है. ट्रक चालक के गले में रस्सी का फंदे लगा हुआ है और रेलवे पुल से लटकता हुआ मिला है।आसपास के लोग जब टहलने के लिए निकले तो लोगों ने पुल से शव लटकता हुआ देखा।
इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद जीरोमाइल थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।जहां पर शव को फंदे से उतारकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना के बाद सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे इधर,पुलिस ने उनके पॉकेट चेक किया तो पॉकेट से उनका आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ है.
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले बलराम यादव के रूप में किया गया है।बलराम यादव ट्रक चालक है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाई है कि यह आत्महत्या है कि हत्या प्रथम दृश्य आत्महत्या का प्रतीत होता है घटना की जानकारी परिजनों को दे दिया गया है.पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है.
मामले को लेकर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि हम लोगों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। रेलवे पुल से लटकता हुआ एक अधेड़ का शव बरामद में हुआ है। मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है। उनके आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले बलराम यादव के रूप में की गई है।इधर, घटना की जानकारी परिजनों को दे दिया गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।बताते चलें कि मृतक ट्रक चालक का ट्रक लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर खड़ी मिली जिसपर छड़ लोडिंग है।
सूत्रों के अनुसार पता चला कि उक्त ट्रक चालक ने टोल प्लाजा के पश्चिमी केबिन नं 1को क्षतिग्रस्त कर दिया था।फाइन के रूप में टोल प्लाजा के मैनेजर ने ट्रक चालक से मोटी रकम डिमांड की थी वे 25000 रूपये दे रहे थे लेकिन टोल प्लाजा के मैनेजर ने एक नहीं सुनी दबी जुबां में लोगों का कहना है कि ट्रक चालक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली है.बहरहाल औधोगिक थाना अध्यक्ष मुरलीधर साह अपने दल बल के साथ टोल प्लाजा पर पूछताछ कर रही है.
भागलपुर से अजय की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp