Daesh NewsDarshAd

कटिहार में बाढ़ के बीच सांप का कहर, 4 दिन में 5 की मौत..

News Image

Katihar-बाढ़ के पानी से परेशान कटिहार के लोगों को सांप ने मुश्किलें बढ़ा दी है. जिले के कुरसेला  में चार दिन में पांच लोगों की मौत सिर्फ डांस की वजह से हो गई है इस वजह से इस इलाके में भय का माहौल है. 

 स्थानीय लोगों ने बताया कि कुरसेला प्रखंड में बाढ़ का पानी घटने के बाद आचनक से सांप की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है और सांप के काटने के बाद मरीजों को झाड़ फूंक के लिए ओझा गुनी के पास ले जाते है और हालत बिगड़ने पर स्वास्थ केंद्र इलाज के लिए लाते है जहां उनकी हालत गंभीर हो जाती है और मरीज की मौत हो जाती है।
कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. उज्जवल सिंह ने कहा कि
बाढ़ ग्रस्त इलाके में पानी घटने के बाद सांप बाहर निकल रहा है और सर्प दंश के शिकार मरीजों को गंभीर अवस्था में स्वास्थ केंद्र लाया जाता है जहां एक एक मरीज को चौबीस चौबीस एंटी वेनम इंजेक्शन दिया जाता है फिर भी हालत नही सुधरने पर उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। बीते कुछ दिनों की बात कर ले तो कुरसेला स्वास्थ केंद्र में 96 एंटी वेनम इंजेक्शन 3 मरीज पर खर्च किया गया इसका मुख्य कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सांप काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में ओझा गुनी के पास जाते है और हालत बिगड़ने पर अस्पताल लाते है जहां उनकी इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर दूसरे हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है  और मौत हो जाती है। उन्होने कहा कि जरूरत है लोगो को जागरूक होने की ताकि सांप काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़के उन्हे स्वास्थ केंद्र लाया जहां उनकी जान बचाया जा सके.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image