Join Us On WhatsApp

सुधाकर सिंह का बड़ा मांग

Sudhakr singh ka bda mang



नीट परीक्षा के मामले पर चल रहे हंगामे और केंद्र सरकार के द्वारा जांच पर सांसद सुधाकर सिंह ने सवाल खड़ा किया 


सुधाकर सिंह ने कहा जांच कहा हो रहा है जिन लोगों ने धोखाधड़ी किया सरकार क्यों जांच करेगी 


सरकार के नेतृत्व में ही सब गड़बड़ी हुआ है निष्पक्ष जांच एजेंसी के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के जरिए जांच होना चाहिए 


और यह लंबे समय से लोग बेईमानी कर रहे हैं यह पकड़े गए हैं और लगातार को ये नहीं कर सकता है कि चूक है 


कई तरह के मसले हो लगातार हुए हैं इससे जाहिर है कि सरकार में बैठे लोग संलिप्त हैं 


तेजस्वी पर लग रहे हैं आरोप पर सुधाकर सिंह ने कहा पूरे मामले को डाइवर्ट करने के लिए नाम को उछाला गया है 


सच यह है कि हमने बिहार में 5 लाख सरकार में रहते कर नौकरी दी थी तब कोई लीक नहीं हुआ था


पहली बार हम देख रहे हैं कि गरबरी सरकार करती है 


विपक्ष पर आरोप लगाया जाता है पहली बार हो रहा है सरकार गरबरी करती है और आरोप विपक्ष पर लगता है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp