नीट परीक्षा के मामले पर चल रहे हंगामे और केंद्र सरकार के द्वारा जांच पर सांसद सुधाकर सिंह ने सवाल खड़ा किया
सुधाकर सिंह ने कहा जांच कहा हो रहा है जिन लोगों ने धोखाधड़ी किया सरकार क्यों जांच करेगी
सरकार के नेतृत्व में ही सब गड़बड़ी हुआ है निष्पक्ष जांच एजेंसी के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के जरिए जांच होना चाहिए
और यह लंबे समय से लोग बेईमानी कर रहे हैं यह पकड़े गए हैं और लगातार को ये नहीं कर सकता है कि चूक है
कई तरह के मसले हो लगातार हुए हैं इससे जाहिर है कि सरकार में बैठे लोग संलिप्त हैं
तेजस्वी पर लग रहे हैं आरोप पर सुधाकर सिंह ने कहा पूरे मामले को डाइवर्ट करने के लिए नाम को उछाला गया है
सच यह है कि हमने बिहार में 5 लाख सरकार में रहते कर नौकरी दी थी तब कोई लीक नहीं हुआ था
पहली बार हम देख रहे हैं कि गरबरी सरकार करती है
विपक्ष पर आरोप लगाया जाता है पहली बार हो रहा है सरकार गरबरी करती है और आरोप विपक्ष पर लगता है।