Join Us On WhatsApp

टाइगर जिंदा है ,पोस्ट लगा नीतीश कुमार को टाइगर बताया गया

Taigr jinda hai,postr lga nitish kumar ko taingr btaya




पटना के सड़कों पर टाइगर जिंदा है. जी हां पटना के सबसे बेस्ट मिलकर कोतवाली के नजदीक यह पोस्ट राजनीतिक हल्का में हरकंप मचा रहा है . इस पोस्ट में नीतीश कुमार को टाइगर बताया गया है नीतीश कुमार के फोटो के दोनों अगल-बगल टाइगर का फोटो है लिखा गया है टाइगर जिंदा है इस पूरे पोस्टर का खबर समझी आप जिस नीतीश कुमार के बारे में 2 महीना पहले यह कहा जा रहा था कि उनकी पार्टी खत्म हो गई और लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा घटा उन्हीं को होगा लेकिन उनकी पार्टी 12 सीटों पर चुनाव जीत गई और केंद्र में किंग मेकर बन गई उसके बाद यह पोस्ट बता रहा है कि शायद यहां से लेकर केंद्र की राजनीतिक नीतीश कुमार की गूंज हमेशा है और हमेशा रहेगी सवाल भी वही है कि शायद टाइगर निश्चित तौर पर जिंदा है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp