Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

News Image

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हुए वही अपने आभार यात्रा पर तेजस्वी ने कहा की कार्यकर्ताओं से मिलेंगे अपनी यात्रा पर उनके सुझाव लेना है उनका क्या परेशानी है यह परेशानी को भी देखना है हर तरह की बातें होंगी जो भी अपने दल के कार्यकर्ता है और नेता की जिम्मेदारी होनी चाहिए क्या कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद करते रहे सब जिले में जाएंगे सब लोगों से अच्छी तरह से बातें करेंगे आरा में स्थानीय सांसद को मुख्यमंत्री सुरक्षा कर्मियों के द्वारा धक्का दिया गया इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष  ने कहा बहुत गलत बात है किसी जनप्रतिनिधि के साथ कोई सुरक्षा कर्मी ने ऐसा किया है और cm की सुरक्षा में हम लोग हमेशा देखते हैं कि कोई  मंत्री या एमपी वगैरा नहीं रहता है अधिकारी ही केवल रहते हैं अंदर जो भी घेरा होता यह दुर्भाग्यपूर्ण है निंदनीय है आरा भोजपुर में जहां कार्यक्रम है वहीं के संसद के साथ अगर इस तरह की घटना हुई धक्का दिया गया तो यह गलत है इसकी निंदा करते हैं जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए जो पूरी तरीके से खत्म हो चुका है ।नेता प्रतिपक्ष ने कहा 

आप देखिएगा मुख्यमंत्री कई बार दौड़ा करते हैं बड़ी-बड़ी योजना होती है तो अधिकारियों के द्वारा उनका भाषण ही छुड़वा दिया जाता है कोई भी कार्यक्रम पहले होता था कहीं का उद्घाटन होता होता था तो मुख्यमंत्री  हो या मंत्री हो या विभागीय मंत्री हो वह वक्तव्य दिया करते थे भाषण दिया करते थे योजनाओं को लेकर लेकिन कुछ चुनिंदा अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भाषण भी छुड़वा दिया है पता नहीं क्या कारण है देख लीजिएगा उनकी एक-एक योजना बड़ी से बड़ी योजना मुख्यमंत्री भाषण नहीं देते राजगीर में जो हुआ वहां भी उन्होंने भाषण नहीं दिया कहीं भी हो रोड का हो वह भाषण नहीं देते ।जदयू एमएलसी संजय सिंह के द्वारा बाढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कौन है क्या कहता है क्या करता है इसे कोई मतलब नहीं है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image