नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हुए वही अपने आभार यात्रा पर तेजस्वी ने कहा की कार्यकर्ताओं से मिलेंगे अपनी यात्रा पर उनके सुझाव लेना है उनका क्या परेशानी है यह परेशानी को भी देखना है हर तरह की बातें होंगी जो भी अपने दल के कार्यकर्ता है और नेता की जिम्मेदारी होनी चाहिए क्या कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद करते रहे सब जिले में जाएंगे सब लोगों से अच्छी तरह से बातें करेंगे आरा में स्थानीय सांसद को मुख्यमंत्री सुरक्षा कर्मियों के द्वारा धक्का दिया गया इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा बहुत गलत बात है किसी जनप्रतिनिधि के साथ कोई सुरक्षा कर्मी ने ऐसा किया है और cm की सुरक्षा में हम लोग हमेशा देखते हैं कि कोई मंत्री या एमपी वगैरा नहीं रहता है अधिकारी ही केवल रहते हैं अंदर जो भी घेरा होता यह दुर्भाग्यपूर्ण है निंदनीय है आरा भोजपुर में जहां कार्यक्रम है वहीं के संसद के साथ अगर इस तरह की घटना हुई धक्का दिया गया तो यह गलत है इसकी निंदा करते हैं जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए जो पूरी तरीके से खत्म हो चुका है ।नेता प्रतिपक्ष ने कहा
आप देखिएगा मुख्यमंत्री कई बार दौड़ा करते हैं बड़ी-बड़ी योजना होती है तो अधिकारियों के द्वारा उनका भाषण ही छुड़वा दिया जाता है कोई भी कार्यक्रम पहले होता था कहीं का उद्घाटन होता होता था तो मुख्यमंत्री हो या मंत्री हो या विभागीय मंत्री हो वह वक्तव्य दिया करते थे भाषण दिया करते थे योजनाओं को लेकर लेकिन कुछ चुनिंदा अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भाषण भी छुड़वा दिया है पता नहीं क्या कारण है देख लीजिएगा उनकी एक-एक योजना बड़ी से बड़ी योजना मुख्यमंत्री भाषण नहीं देते राजगीर में जो हुआ वहां भी उन्होंने भाषण नहीं दिया कहीं भी हो रोड का हो वह भाषण नहीं देते ।जदयू एमएलसी संजय सिंह के द्वारा बाढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कौन है क्या कहता है क्या करता है इसे कोई मतलब नहीं है।