Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव का बयान

News Image

तेजस्वी यादव का बयान pm के द्वारा मुस्लिम को धर्म के नाम पर आरक्षण नही देने के ब्यान पर कहा  प्रधानमंत्री को जानकारी का अभाव है अभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया लेकिन उन्ही के विचारों का विरोध कर रहे है जब पहली बार करपूरी ठाकुर जी मुख्यमंत्री बने थे तो जितने भी सामाजिक पिछली जाति चाहे किसी भी धर्म के हो सबको पहली बार आरक्षक मिला था इसलिए तो जनता दल के यूनाइटेड के नेताओं से पूछिए वह इस पर क्या कहते हैं कर्पूरी जी के निर्णय को वह गलत कहना  क्या उचित है पहली बार इस टाइम मिला था चाहे किसी भी धर्म में जो सामाजिक तौर पर जो पिछड़ी जाति है और मंडल कमीशन में भी 84 से 85 ऐसी पिछरी जातियां जो है उनको जो है मिला था सिफारिश हुई थी विजेंद्र यादव के द्वारा यह कहने की जमानत पर आप लोग घूम रहे तेजस्बी ने कहां इसमें दिक्कत क्या है उन्ही ने फंसाया वही तो कोर्ट ने हमको जमानत दिया यही लोग फसाये थे चार दिन पहले नीतीश जी कह रहे थे जानबूझकर ईडी  और सीबीआई वाला उनके पीछे पड़ जाता है ।चिराग पासवान ने कहा था कि 2020 में अगर एक साथ लड़ते तो  तेजस्वी यादव को दहाई आंकड़ा भी नहीं आ पाता इस पर तेजस्वी यादव ने कहा उनकी बातों को छोड़िए बेंगलुरु में जो हो रहा है कर्नाटक में जो हो रहा है काहे नहीं बोल रहा है चिराग पासवान और आपके चिराग पासवान जी बोलते हैं जो संपन्न दलित है उसे पर आरक्षण छोड़ देना चाहिए  तो फिर आरक्षण क्यों नहीं छोड़ते हैं भाजपा के नेता बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं तो मुंह नहीं खुल रहा है  उनका मुंह खोलना चाहिए आप संविधान को खत्म करने वाले के साथ है क्या हमको नसीहत दीजिएगा आदेश जनता को बताइएगा इतना खतरनाक डिजाइन हो रखा है पूरे देश का चंडीगढ़ में कितना बड़ा बेईमान हुआ बीजेपी को कैसे जिताया गया सुप्रीम कोर्ट की फटकार को सुन रहे है क्या हुआ आखिर रद्द किया गया इंदौर में जो व्यक्ति था प्रत्याशी था उसकी तीन दिन पहले 307 का मुकदमा डाल करके उसको वापस करके वापस कर लिया सूरत में खरीद लिया गया खजुराहो में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन रद्द कर दिया गया की जनता को भी अपना एमपी चुने का अधिकारी नहीं दे रहे हैं इससे खतरनाक बात और क्या हो सकती है जहां आपको मौका ही नहीं मिल रहा है कि आप अपने प्रतिनिधि को चुने सब कुछ वही तय कर रहे हैं यह तानाशाही है जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह के आने पर तेजस्वी ने कहा और लोग को बुला ले विदेश से ट्रंप को और पुतिन को भी बुला ले।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image