Join Us On WhatsApp
BISTRO57

छठ की खुशी मातम में बदली,नदी से जल लाने गए दो सगे भाई डूबे..

The joy of Chhath turned into mourning, two brothers who wen

BREAKING NEW:- बड़ी खबर बिहार के शिवहर से हैं,जहां छठ की खुशी मातम में बदल गई.बागमती नदी से जल भरने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई.इसके बाद परिवार के साथ ही पूरे गांव में मातम छा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र का है.स्थानीय लोगों ने बताया कि दो सगे भाई छठ पूजा के लिए जल भरने के लिए बागमती नदी के डुब्बा घाट पर गए थे। दोनों भाई नदी से जल भर रहे थे, तभी एक भाई डूबने लगा जिसे बचाने के लिए दूसरा भाई भी आगे बढ़ा और दोनो गहरे पानी में चला गया जिसकी वजह से दोनो डूब गए और दोनो की मौत हो गई.


सगे भाइयों के डूबने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी गई वहीं सूचना के बाद  पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की और शव बरामद किया गया.इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं गांव में भी मातम छाया हुआ है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp