Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला भागलपुर से गिरफ्तार..

The person who threatened to bomb the Ram temple in Ayodhya

Bhagalpur -अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले के तार बिहार के भागलपुर से जुड़े हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस और बिहार की भागलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से धमकी देने वाले आरोपी मुहम्मद मकसूद अंसारी गिरफ्तार किया है.

 मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या से आई पुलिस टीम ने बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर मस्जिद गली से मोहम्मद मकसूद अंसारी कोगिरफ्तार किया है.उंसके पास से चार मोबाइल भी बरामद किया है जिसमे उसकी तरफ से फेसबुक और वाट्सएप्प ग्रुप पर अयोध्या धाम मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी


 बताते चलें कि उसने जैश -ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन का खुद को सदस्य बता 14 जून 2024 को वायरल वीडियो में मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले की जांच अयोध्या पुलिस काफी दिनों से कर रही थी और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी थी.

  यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी मारने की धमकी दी थी उंसके मोबाइल से आमिर से जुड़ी जानकारी और अयोध्या धाम मंदिर को उड़ाने से जुड़ी कई जानकारियां मिली है स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार अयोध्या से आई पुलिस टीम तकनीकी निगरानी में मकसूद को बांका जिले के अमरपुर सुल्तानपुर के पास से गिरफ्तार किया है लेकिन अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम के अधिकारियों का दावा है कि मकसूद को बडी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली वाले उंसके घर से गिरफ्तार किया है.

एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर अभय शंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम को सहयोग के लिए लगाया गया तब उसकी गिरफ्तारी में सफलता मिली है पुलिस टीम बरारो पुलिस के सहयोग से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गई है.


गिरफ्तार मकसूद कई बार  आमिर से बात कर चुका है.तकनीकी जांच में मिले साक्ष्य बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर  निवासी मरहूम हाजी  जौहर अंसारी के पुत्र मकसूद जैश -ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन से जुड़े आमिर के संपर्क में था उससे जुड़े देश विरोधी पोस्ट भी शेयर किया करता था साइबर ठगी में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है। संगठन के नाम पर भी लाखों रुपये इकट्ठा करने और नए लड़कों की संगठन में भर्ती को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है

 भागलपुर से अजय की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp