Join Us On WhatsApp
BISTRO57

VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी का बयान

VIP suprimo mukesh sahni ka byan

सुशील मोदी के निधन पर vip प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा बहुत ही दुखद है हमारे सुशील मोदी जी से काफी व्यक्तिगत संबंध रहे है गठबंधन में नहीं रहने के बावजूद भी हमारे उनसे अच्छे संबंध रहे बहुत ही दुखद है और हमारे राज्य के लिए एक वरिष्ठ नेता को हमने खोया है इससे हम लोग दुखी हैं और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनको अपने चरणों में जगह दे ।मुकेश सहनी  ने कहा कि जो सुशील कुमार मोदी को जगह मिलना चाहिए था बीजेपी ने वह नहीं दिया लेकिन हम लोग आहत है ईश्वर उनको चरणों में जगह दे ।वहीं बीजेपी पर किए fir  पर कहा मामला यह है कि भाजपा को पहले हमने कहा कि झूठ फैलाने वाली पार्टी है दुनिया में अगर सबसे ज्यादा झूठ कोई  बोलने वाला पार्टी है तो बीजेपी है परसों उन्होंने झूठ फैलाया की vip पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है जबकि अशोक चौहान हमारे पार्टी के कोई पदाधिकारी रहे नहीं वह सरकारी पदाधिकारी है इसलिए हमारे पार्टी में कभी नहीं रहे और उनको लेकर उन्होंने इस तरह से अपने सोशल मीडिया से दर्ज किया था कि वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी ज्वाइन किया यह गलत था इसको लेकर हमने कंकड़बाग में एफआईआर दर्ज कराया कानून अपना कार्रवाई करेगी। पीएम के द्वारा ये कहने की  महागठबंधन की सरकार बनेगी तो  पांच प्रधान मंत्री बनेंगे मुकेश साहनी ने कहा यह मान रहे हैं की पांच प्रधानमंत्री बने हैं पांच प्रधानमंत्री बनेंगे एक प्रधानमंत्री बनेंगे वह समय बताएगा ।यूपीए की  सरकार पहले भी बन चुकी है और 10 साल सरकार रहा था और एक ही प्रधानमंत्री रहे है। और यह माननीय प्रधानमंत्री मान रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही हैं और यह हमारी उपलब्धि है और उसके बाद प्रधानमंत्री हम कितना बनाएंगे वह देश की जनता को पता चलेगा समय आने पता चलेगा और इससे पहले जो पुराना ट्रैक रिकॉर्ड यूपीए का जा रहा उसमें 10 साल तक एक ही प्रधानमंत्री रहा था हम बदले नहीं थे ।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp