Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब छोटी बहू राजश्री के साथ VIRAL होने लगी पूर्व CM राबड़ी देवी..प्रशंसक करने लगे तारीफ..

When former CM Rabri Devi started going viral with her young

DARSH NEWS DESK:-कहतें हैं कि लालू परिवार की छोटी से छोटी एक्टिविटी भी बड़ी खबर ही बन जाती है.एक तरफ लालू की बेटी मीसा भारती और रोहिणी अचार्या लोकसभा प्रत्याशी के रूप में जगह-जगह घूमकर वोट मांग रही हैं तो लालू घर से ही चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं.वे समय समय पर ससोल मीडिया के जरिए अपनी बात रखे रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव रैली पर  रैली करते नजर आ रहे हैं,पर इन सबसे इतर पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी छोटी बहू राजश्री आज सबसे ज्यादा चर्चा में हैं क्योंकि दोनो का एक वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राबड़ी देवी और राजश्री घर की परम्परागत आटा पीसने वाली चक्की चला रही है.चक्की चलाने का वीडियो खुद राजश्री ने ससोल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद उनके प्रशंसक तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.काफी संख्या में प्रशंसक उनकी तारीफ करदते जनर आ रहे हैं कि दिल्ली जैसी शहर में रहने वाली राजश्री घर संभालना सीख रही है.

बताते चलें कि राजश्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है - ‘मां के साथ घरेलू कामकाज’.इस वीडियो में राबड़ी देवी और राजश्री चक्की चलाते नजर आ रही हैं.इससे पहले भी राजश्री कई वीडियो शेयर कर चुकी है जिसमें घर के बागीचे में घूमते फिरते या फिर गाय को चारा देते हुए वह जर आई थी.उस समय भी राजश्री के वीडियो और उनके कामकाज की प्रशंसा हुई थी और अब सासू-मां के साथ चक्की चलाते हुए वीडियो भी खूब शेयर किए जा रहे हैं और ज्यादातर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp