Patna : वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह पटना के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन से न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय भू-तंत्र को भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी कर अवैध रूप से खनन कर रहे गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन इलाकों में खनन की शिकायतें अधिक हैं, वहां विशेष निगरानी दल गठित किए गए हैं। इनकी मदद से पुलिस रात्रि गश्ती और आकस्मिक जांच भी कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। साथ ही नदियों का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ता है, जिससे बाढ़ और मिट्टी कटाव की समस्या और गंभीर हो सकती है। यही कारण है कि एसएसपी ने इस अभियान को पूरी सख्ती के साथ जारी रखने का आदेश दिया है।
बता दें कि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से खनन माफिया पर रोक लगी है, लेकिन यह अभियान लंबे समय तक चलना जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :