अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती में कई लोग यहाँ उपस्थित है संत रविदास जी को श्रृद्धासुमन अर्पित करता हूँ संत रविदास जी ने छुआछूत के ख़िलाफ़ उन्होंने आवाज उठायी एस महान शांत को कभी भुलाया नहीं जा सकता संविधान बनाने वाले भीम राव अंबेडकर को भी नमन उनके परिवार के लोगो से भी मिला हूँ हमने शुरू से ही सभी तबको के लिए काम किया है उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए विशेष योजना लाया इन वर्गों के विकाश के लिए जो भी जरूरत होगी करूँगा पहले कहाँ कोई करता था (आरजेडी)सब हमही लोग आए तब किए जो सबसे पीछे है उनके लिए हर जगह काम कर रहे है केंद्र के तरफ़ से भी सब काम किया जा रहा पीएम मोदी जी सब देख रहे है पहले वाला कोई कुछ करता था जी पहले हमही लोगोंके साथ फालतू हुआ अब तय कर दिया है अब जिनके साथ कम कर रहे उन्हींके साथ रहेंगे पहले पटना में शाम में कोई नहीं निकलता थाअब देर रात सब घूमता है हमही लोग मिलकर कम किए है हम तो अटल जी के कार्यकाल में मंत्री थे अटल जी ने ही मुझे सीएम भी बनाया था हम जब घूम रहे थे मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कुछ गड़बड़ ना हो