Katihar - कटिहार के पोठिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. फिरौती के लिए अपहरण करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
जिले के SP ने बताया कि सूचना मिली थी कि पोठिया थानान्तर्गत राजा सिंह मजाऊ एवं उनके ड्राईवर को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपने झांसा में लेकर कहीं सुनसान जगह लेकर जाकर अपहरण कर फिरौती हेतु 15 लाख रूपया का मॉग कर रहा है। पोठिया थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना दी गई और कांड की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-01 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया है। गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य स्त्रोंतों से प्राप्त सूत्रों के अधार पर मरधिया बाँध के पास पहुँचकर गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुय मरधिया बाँध के पास पहुँचकर घेराबंदी करते हुये गौतम कुमार मिश्रा, विजय कुमार मंडल ,सैयद अली जॉन को पकड़ा गया।
गठित छापामारी दल के द्वारा पकड़ाये तीनों व्यक्तियों का विधिवत् तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में गौतम कुमार मिश्रा के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतुस, फर्जी एग्रीमेंट पेपर, मोबाईल फोन एवं बोलेरो गाड़ी को बरामद कर जप्त किया गया और राजा सिंह मजाऊ जो मेघालय एवं उनके ड्राईवर रिंकु कुमार तालुमदार असम निवासी को उनके कब्जे से छुड़ाये।
एसपी ने बताया कि राजा सिंह मजाऊ के द्वारा बताया गया कि सैयद अली जॉन के द्वारा मुझे फर्जी पेपर एवं व्हॉटसप के माध्यम से फर्जी विडियो को दिखाकर 2000 रूपया की नोट का 60 प्रतिशत के दर पर पुराना नोट का एक्सचेंज कराने की बात बोलकर एक व्यक्ति के द्वारा मुझे बिहार बुलाया गया और गौतम कुमार मिश्रा से मिलकर पूर्णियाँ में मिटिंग किया गया। फिर उसके बाद गौतम कुमार मिश्रा के द्वारा 2000 की नोट का भौतिक सत्यापन कराने हेतु मुझे मरधिया बाँध के पास सुनसान जगह लेकर जाकर उनके द्वारा हथियार का भय दिखाकर 15 लाख रूपया का मॉग करने लगा। जिसके बाद पुलिस आकर मुझे छुड़ाया गया और सभी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि पकड़ाये गये व्यक्ति का नेटवर्क पुरे देश में है और इनका मुख्य सरगना भागलपुर का है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट