Join Us On WhatsApp

शराब बंदी पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा बयान

Shrab bandi pr dycm vijy singha ka bda byan

मोतिहारी में रेलवे दरोगा के घर मिला शराब,तेजस्वी ने सरकार से पूछा सवाल,उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा बयान 



उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शराबबंदी मामले पर तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार सवाल उठाने पर कहा कि 


मैं तो कहता हूं कि सभी लोगों ने संकल्प लिया था फिर एक बार सभी राजनेता और सभी लोग आकर के संकल्प ले की बिहार को शराब मुक्त करना है।


जो भी गलत करेगा सरकार उसे छोड़ेंगी नहीं 


उन्होंने यह भी कहा कि हम तो सभी लोगों से अपील करते हैं कि शराब माफियाओं को टिकट मत दीजिए 

इससे बिहार बदल जाएगा.


उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मेट्रो में  बड़ी दुर्घटना और मजदूर के मौत पर कहा है कि राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया है


जांच हो रही है जो भी लोग इसमें शामिल होंगे लापरवाही होगी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp