Join Us On WhatsApp
BISTRO57

SRH की हार से निराश हैं बिग बी, काव्या को रोता देख बोले...

Amitabh-Kavya

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की हार के साथ ही IPL 2024 खत्म हो गया. शाहरुख खान और जूही चावला की टीम KKR ने दस साल बाद एक बार फिर से ट्रॉफी अपने नाम किया. शाहरुख के फैंस KKR की खुशी में झूम रहे हैं वहीं दूसरी तरफ SRH की टीम और फैंस मायूस हैं. ऐसे में फाइनल की इन दोनों टीमों को लेकर स्टार्स और फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. इसी बीच अब दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन उन्हें एक बात काफी परेशान कर रही है. बिग बी शाहरुख की जीत से ज्यादा इस वजह से SRH की हार से निराश हैं. 

काव्या को रोता देख दुखी हुए अमिताभ 

बिग बी ने अपने ब्लॉग पर मैच को लेकर अपनी बात शेयर की और सनराइजर्स की मालिक काव्या मारन का जिक्र किया. उन्होंने काव्या को रोता और अपने आंसू छुपाते हुए देखकर लिखा, 'आईपीएल फाइनल खत्म हो गया है और केकेआर ने सबसे शानदार जीत हासिल की है. SRH बस मात खा गई. कई मायनों में निराशाजनक है क्योंकि SRH एक अच्छी टीम है और जब उन्होंने अन्य मैच खेले थे तो उन्होंने उनका बहुत शानदार प्रदर्शन देखा था.' 

इसके बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, 'लेकिन जो बात देखने में सबसेअधिक दुखद और मार्मिक थी, वो ये कि स्टेडियम में एसआरएच की मालकिन, ब्यूटीफुल यंग लेडी (काव्या मारन) का हार के बाद इमोशनल होकर रोना. उन्होंने अपने आंसू और रोते हुए चेहरे को कैमरे से छुपाया ताकि उनकी फीलिंग्स को कोई देख न कर सके. मुझे उनके लिए बुरा लगा. कोई बात नहीं. कल एक और दिन है, माय डियर, उन सभी के लिए जो असफल होते हैं. हार मत मानो क्योंकि कल एक और दिन है.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp