Daesh NewsDarshAd

Bihar Guest Teacher Vacancy 2023: बिहार में आई अतिथि शिक्षक की भर्ती, यहां से करें आवेदन

News Image

पटना जिले के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी 17 से 20 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन करेंगे. अभ्यर्थी अपना आवेदन टीके घोष अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय अशोक राजपथ में जाकर जमा कर सकते हैं. 


आपको बता दें कि पटना जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार जिले भर में 51 अतिथि शिक्षक रखें जाएंगे. डीईओ अमित कुमार ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 50 फीसदी अंक के साथ स्रातकोत्तर और बीएड की योग्यता होना अनिवार्य है. एसटीईटी पेपर दो उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदन के साथ शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आवश्यक है.

सबसे ज्यादा भौतिकी में रखें जाएंगे शिक्षक

कुल छह विषयों में 51 अतिथि शिक्षक को रखा जाना है. इसमें सबसे ज्यादा भौतिकी में 12 रिक्तियां है. इसके अलावा गणित, अंग्रेजी और रसायन शास्त्रत्त में 11-11 और प्राणी शास्त्रतत और वनस्पति शास्त्रतत में तीन-तीन रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image