Join Us On WhatsApp

BREAKING NEWS:मेट्रो में काम कर रहे JCB से टकराई AUTO ,मौके पर ही कई की मौत

BREAKING NEWS: AUTO collides with JCB working in metro, many

BREAKING NEWS:- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से हैं जहां मेट्रो प्रोजोक्ट में काम के दौरान बड़ा हादसा हुआ है और 7 की मौत हो गई है.इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.

यह हादसा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है मिली  जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो का काम कर रहे  जेसीबी में एक अनियंत्रित ऑटो ने सीधी टक्कर मार दी.जिसमें कुल 7 लोगों को मौत हो गई.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp