Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना के फुलवारी शरीफ में अर्धनिर्मित घर से मिला युवक का शव

Dead body of a young man found from a semi-constructed house

Danapur-पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के अलवा कॉलोनी स्थित अर्धनिर्मित अपार्टमेंट से  पुलिस ने एक  युवक का शव बरामद किया है।

मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ अलवा कॉलोनी निवासी मोहम्मद हैदर अली का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तमन्ना के रूप मे हुई है .शव को जिस जगह से पुलिस ने बरामद किया है वहां से पुलिस ने नसीली इंजेक्सन के खाली वोल्व और निडील भी बरामद किया है देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था की मृतक नशे का आदि था दोस्तो ने नशा का डोज दे कर उसकी हाथ की नश को काट दिया 

परिजनो ने बताया की शाम सात बजे घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नही आया काफी खोजबीन किये नही मिला सुबह पता चला की एक शव पास मे ही  एक बन रहे अपार्टमेंट मे है जा कर देखा तो मोहम्मद तमन्ना  का नश कटा हुआ है  और मृत पड़ा है.

इस संबंध में फुलवारी शरीफ एएसपी बिक्रम सिहाग ने बताया फुलवारी थाने को सूचना मिली कि  अलवा कॉलोनी के एक निर्मणाधीन  अपार्टमेंट मे एक शव है जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पे पहुची जिसके बाद शव की पहचान कराई गई मृतक की पहचान फुलवारी के अलवा कॉलोनी निवासी मोहम्मद हैदर अली का  22 साल के पुत्र मोहम्मद तमन्ना  के रूप मे की गई ए एसपी ने बताया की कल शाम दोस्तों के साथ गया तो वापस नहीं आया जहां आज उसका शव मिला है। मृतक के कलाई पर धारदार कोई चीज से नस कटा हुआ पाया गया वहीं उसके पास से डिस्पोजल सूई सिग्रेट  गिरा हुआ मिला है आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है मृतक ड्रग वगैरह लेता हो जहां प्रथम दृष्टया कलाई पर नस कटने से हीं उसकी मृत्यु प्रतीत होती है । शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमोटम करा परिजन को सुपूर्द किया गया.पुलिस आसपास के लगे  सीसीटीवी फुटेज  खंगालने में जुटी हुई है घटना स्थल पर डॉगस्क्वार और एफ एस एल की टीम पहुँच जाच कर रही है


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp