Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बगहा में महिला पुलिस अधिकारी समेत डायल 112 पुलिस टीम को बनाया बंधक

Dial 112 police team including a female police officer was t

BETTIAH-प•चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र मे 112 के पुलिस के साथ धक्का मुकी और बंधक बनाने का मामला सामने आया है. इस आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज 112 की महिला पुलिस पदाधिकारी  के साथ रामनगर क्षेत्र में धक्का मुक्की हुआ है । पेड़ कटने की सुचना पर नरकटियागंज से 112 की टीम पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने टीम के कर्मियों के साथ के साथ धक्का मुक्की किया । 

पूरा मामला रामनगर से हैं जहाँ के बभनी गांव के समीप एक पेड़ कटाने की शिकायत पर शिकारपुर नरकटियागंज की 112 की पुलिस पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी देखते ही दर्जनों लोगों ने   112 पुलिस के साथ धक्का मुक्की की लाठी डडे के बल पर 1 घंटा तक बंधक बना के रखा था। इस मामले में केस दर्ज किया गया है.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp