Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हिंसा के बल पर राजद चुनाव जीतना चाहती है,सम्राट चौधरी

Hinsa ke bol pr rjd chunav jitna chahti hai samrat chaudhri

सम्राट चौधरी का प्रेस कॉन्फ्रेंस साथ में रामकृपाल यादव मौजूद


चिंता के साथ सवाल पूछने आया हूं


पाटलिपुत्र और सारण के चुनाव में हिंसा में बदलते जा रहे हैं


लालू परिवार की तरफ से हिंसा में बदल दिया गया है चुनाव को


हिंसा के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं लालू और उनके परिवार के लोग


लालू प्रसाद के गुंडो से हमारे कार्यकर्ता लग रहे हैं अस्पताल में भर्ती है


सारण और पाटलिपुत्र में हिंसा के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं लालू प्रसाद


2005 से पहले के हालात में बिहार को ले जाना चाह रहे हैं लालू प्रसाद यादव जहां बूथ कैप्चर होता था


चुनाव आयोग से भी हमने इस पर शिकायत की है कार्रवाई की जाए


बीजेपी के कार्यकर्ता दानापुर और पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती है


 लालू प्रसाद यादव और राजद के गुंडे गुंडागर्दी के लिए मशहूर है


लालू प्रसाद का मतलब है गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp