Daesh NewsDarshAd

INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग जल्द नही होना चिंता का विषय,मंत्री संजय झा

News Image

बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने सुशील मोदी को इंडिया गठबंधन को लेकर चिंता ज़ाहिर नहीं करे

जार्ज साहब अटल जी की सरकार में संयोजक रहे है तो सुशील मोदी जी इस तरह की बात नहीं करे 

सुशील मोदी ने संयोजक को मुंशी का पद करार दिया था वही संजय झा ने कहा की संयोजक का तो काम किए ही है लेकिन उनका जो ट्रैक रिकॉड जो रहा है तो वो पीएम का चेहरा भी हो सकते है लेकिन हम लोग चाहते है की इण्डिया गठबंधन में जल्द से जल्द सीट शेयरिंग हो अभी हम लोग ये चाहते है,लेकिन अभी तक नही हुआ है ये चिंता का विषय है,   दरभंगा एम्स को लेकर केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने पर कहा कि केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दी है कुछ डिजायन में बदलाव ज़रूर किया गया हैलेकिन अब दरभंगा में एम्स बनेगा यह ख़ुशी की बात हैवही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर संजय झा ने कहा की हमको निमंत्रण नहीं मिला है सीएम को निमंत्रण मिला है या नहीं हम नहीं बता सकते है वही तेजस्वी के राम मन्दिर पर दिये बयान को लेकर कहा कि बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया हैवही दरभंगा एयरपोर्ट पर संसाधन की व्यवस्था करने और कुहासा के समय फ़लाइट उतरने और उड़ने के समय कम रौशनी से परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए इसकी व्यवस्था करने की माँग उठाई है वही दरभंगा में केवल स्पाइस जेड को टाइम स्लॉट मिलने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए विभिन्न कंपनी को भी स्लॉट देने की माँग उठाई है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image