बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने सुशील मोदी को इंडिया गठबंधन को लेकर चिंता ज़ाहिर नहीं करे
जार्ज साहब अटल जी की सरकार में संयोजक रहे है तो सुशील मोदी जी इस तरह की बात नहीं करे
सुशील मोदी ने संयोजक को मुंशी का पद करार दिया था वही संजय झा ने कहा की संयोजक का तो काम किए ही है लेकिन उनका जो ट्रैक रिकॉड जो रहा है तो वो पीएम का चेहरा भी हो सकते है लेकिन हम लोग चाहते है की इण्डिया गठबंधन में जल्द से जल्द सीट शेयरिंग हो अभी हम लोग ये चाहते है,लेकिन अभी तक नही हुआ है ये चिंता का विषय है, दरभंगा एम्स को लेकर केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने पर कहा कि केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दी है कुछ डिजायन में बदलाव ज़रूर किया गया हैलेकिन अब दरभंगा में एम्स बनेगा यह ख़ुशी की बात हैवही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर संजय झा ने कहा की हमको निमंत्रण नहीं मिला है सीएम को निमंत्रण मिला है या नहीं हम नहीं बता सकते है वही तेजस्वी के राम मन्दिर पर दिये बयान को लेकर कहा कि बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया हैवही दरभंगा एयरपोर्ट पर संसाधन की व्यवस्था करने और कुहासा के समय फ़लाइट उतरने और उड़ने के समय कम रौशनी से परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए इसकी व्यवस्था करने की माँग उठाई है वही दरभंगा में केवल स्पाइस जेड को टाइम स्लॉट मिलने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए विभिन्न कंपनी को भी स्लॉट देने की माँग उठाई है