Daesh News

भारतीय खिलाड़ियों के विजयी रथ को रोकना नामुमकिन, साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, मोदी, योगी और इन सब ने दी बधाई

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों के विजयी रथ को रोकना अब एक दम नामुमकिन लग रहा है. एक के बाद एक शानदार परियां खेलते हुए भारतीय टीम जीत हासिल कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने 8वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भी 243 रनों से रौंद दिया है. दरअसल, 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में मात्र 83 रन के स्कोर पर आउट हो गई. इस प्रकार टीम इंडिया ने 243 रनों से यह मैच जीत लिया है. बता दें कि, यह मैच रविवार यानी कि 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. 

पीएम मोदी ने दी बधाई और कोहली को किया बर्थडे विश 

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ भारतीय टीम के खिलाड़ी ही छाए हुए हैं. हर कोई भारतीय टीम को अपने-अपने खास अंदाज में बधाइयां दे रहे हैं. तो ऐसे में भला देश के दिग्गज राजनीतिक नेता पीछे कैसे रह सकते थे. दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टीम इंडिया को बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि, 'हमारी क्रिकेट टीम एक बार फिर विजयी हुई है ! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई. बढ़िया टीम वर्क. उन्होंने आज शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को जन्मदिन का शानदार तोहफा भी दिया है.'

गृह मंत्री और सीएम योगी ने भी लिखा 

इधर, गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि, 'विश्व कप 2023 में एक और उपलब्धि. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के लिए हमारी क्रिकेट टीम को बधाई. आपने अपनी विजयी भावना को संपूर्ण प्रतिभा के साथ प्रदर्शित किया. आपके शानदार प्रदर्शन से देश गौरवान्वित है. जीत जारी रहे.' वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, '...एक और 'विराट' विजय! दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत की अविस्मरणीय जीत आज बेहद खास है. पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! जय हिंद.'

रक्षा मंत्री और शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि, ''भारत माता की जय, भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ दौड़ रहा है, हम सब हर्षित हैं, गौरवान्वित हैं. विश्व कप में भारत की लगातार 8वीं जीत पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई.' वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज के मैच में भारत पूरी तरह से हावी रहा. टीम इंडिया एक सच्चे चैंपियन की तरह खेल रही है और इस वर्ल्ड कप में अजेय बनी हुई है. एक और उल्लेखनीय जीत दर्ज करने और अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए टीम इंडिया को बधाई.'

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी लिखा कुछ खास 

इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि, ''टीम इंडिया मजबूत स्थिति में, एक और जोरदार जीत के लिए मेन इन ब्लू को बधाई. विराट के लिए यह वास्तव में विशेष दिन है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की.' तो वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि, 'अपने जन्मदिन के दिन 49वें रिकॉर्ड शतक से पूरे भारत को जीत का तोहफा देने वाले विराट कोहली को हार्दिक शुभकामनाएं. अनुशासित गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी से विश्वकप में देश के अजेय रथ को गतिमान रखने वाली टीम इंडिया को सलाम और बधाई.' इस तरह सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया की जीत का जश्न देखा जा रहा है.

Scan and join

Description of image