जनता दल यूनाइटेड का नामकरण करने के बाद जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार खूब गुस्से में कह रहे हैं नामकरण कर रहे हैं तो तबबो तबाह हो जाएगा। इतिहास गवाह है नामकरण से राजनीति का फजीहत हुआ है नाम अगर अच्छा सुनना पसंद करते हैं राष्ट्रीय जनता दल का अर्थ है,राष्ट्रीय जहरीला दल। जिसने समाज में जहर डाला जाति का धर्म का अपराध का हत्या का फिरौती के लिए अपहरण का भ्रष्टाचार के कुल शिरोमणि हैं ही।