Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष का बयान

Jdu prdesh adhyksh ka byan

jdu प्रदेश अध्यक्ष का ब्यान


आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है सातवें चरण का सभी जगह एनडीए की लहर है विपक्ष को पता चल जाएगा 4 तारीख को क्या होने वाला है विपक्ष जीरो

पर आउट हो जाए


जितना सभा करना है कर ले जितने भी हेलीकाप्टर उड़ा रहे लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ेगा 


जो हम लोगों का लक्ष्य था 40 सीट और  देश में 400 पार का उसे पुरा किया जायेगा


1 तारीख के इंडि की बैठक पर उमेश कुशवाहा ने कहा टिकट लेते होंगे बाहर का विदेश का करारी हार होने वाली है 


दोनों युवराज  चाहे कांग्रेस के युवराज हो चाहे राजद के युवराज हो कहीं विदेश यात्रा पर जाएंगे 


मसौधी में राजद् समर्थकों के द्वारा दलितों की पिटाई के मामले पर 


कुशवाहा ने कहा राजद् क्या की उम्मीद की जा सकती है 


लोगों को आहट सुनाई दे रही है जंगल राज की जांच होगी तो पता चला कि लालू परिवार से जुड़े हुए इनके तार है जनता सबको सबक सिखाएगी

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp