Join Us On WhatsApp

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष का तेजस्वी यादव पर तंज

Jdu prdesh adhyksh ka tejsvwi yadv par tanj

उमेश कुशवाहा का ब्यान

विपक्ष तीन चरणों के चुनाव की स्थिति देखकर बौखला गई है इसलिए अनरगल बयान दे रहे हैं  बिहार में एनडीए की लहर है रोड शो कर रहे हैं प्रधानमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैंतेजस्वी के पास कोई अपनी उपलब्धि नहीं है जो चुनावी सभा में बोले नीतीश कुमार के काम की उपलब्धि खुद को बता रहे हैंप्रधानमंत्री को बिहार के लोग सुनना चाहते हैं अन्य प्रदेशों में भी प्रधानमंत्री ने रोड शो किया है यहां भी कर रहे हैं लोगों का डिमांड है रोड शो काललन सिंह का जीतना तय है गोपाल मंडल का चुनाव परिणाम पर बयान देने पर कहा यह उनका व्यक्तिगत अनुमान है यह पार्टी का आकलन नहीं हैतीन चरणों में जदयु के जहां-जहां उम्मीदवार हैं वह जीत रहे हैं

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp