Daesh NewsDarshAd

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई मामले में समेकित जवाब दाखिल करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने मांगा समय, प्रार्थी के द्वारा अपने रिट में किए गए अमेंडमेंट प्रेयर पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने मांगा समय...

News Image

 अपने रिट अमेंडमेंट में हेमंत ने कहा है कि ईडी ने अपनी शक्तियों के विपरीत कार्रवाई की है, गिरफ्तारी अवैध, सिटिंग सीएम के खिलाफ बड़ी साजिश मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को फाइनल डिस्पोजल के लिए रखा गया मामला....

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 27 फरवरी को सुनवाई होगी आज मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने प्रार्थी की याचिका में किए गए अमेंडमेंट प्रेयर पर जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा जहां अदालत ने उन्हें दो सप्ताह का समय देते हुए अगली सुनवाई 27 फरवरी निर्धारित की है वही इस फाइनल डिस्पोजल के लिए रखा है इधर महाधिवक्ता में बताया कि अदालत में उनके अमेंडमेंट प्रेयर को अलाव कर दिया है ऐसे में अदालत अब उनकी दलीलों को सुनेगी और यह राहत की बात है, वहीं उन्होंने बताया कि अमेंडमेंट प्रेयर में उन्होंने कहा है कि एक सिटिंग सीएम के खिलाफ एक बड़ी साजिश है प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी शक्तियों के विपरीत कार्रवाई की है पूरे प्रकरण को आवाज बताते हुए याचिका में गिरफ्तारी को अवैध बताया है वहीं राज भवन से गिरफ्तार होने की बात भी याचिका में कही गई है अब जब इस पर ईडी जवाब दाखिल करेगी तो आगे मामला आगे बढ़ेगा ‌।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image