Daesh NewsDarshAd

झारखंड में पीजीटी के सफल अभ्यर्थियों की बहाली पूर्ण होने के बाद, अंबा प्रसाद के प्रति प्रकट किया आभार एवं सम्मान....

News Image

झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए PGT के सफल अभ्यर्थियों ने सुश्री अंबा प्रसाद के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार एवं सम्मान प्रकट किया।

 सैकड़ो की संख्या में PGT के सफल अभ्यर्थी उनके हजारीबाग निवास स्थान में एकत्रित हुए ।अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा देने के बाद जब परीक्षा कैलेंडर के अनुसार से रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हुआ तब वे लोग अपनी व्यथा को लेकर अंबा प्रसाद के पास पहुंचे थे। अंबा प्रसाद ने यह बिना देखे कि वे उनके चुनाव क्षेत्र से नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य से हैं निस्वार्थ भाव से कई बार मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयो में जाकर रिजल्ट प्रकाशन में सहयोग प्रदान किया। परिणाम स्वरूप सरकार द्वारा मार्च माह में 11 विषयों में से चार विषयों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया। आचार संहिता समाप्ति के पश्चात अन्य सात विषयों का भी रिजल्ट प्रकाशित कर सोमवार से जैक में काउंसलिंग प्रारंभ किया जा रहा है।

अंबा प्रसाद के द्वारा इतने लंबे समय अंतराल तक सहयोग प्रदान करते रहने के लिए अभ्यार्थियों ने उनके आवास में पहुंचकर आभार प्रकट किया । अभ्यर्थियों ने अंबा प्रसाद को गुलदस्ता दिया साथ ही माल्यार्पण करते हुए मुंह भी मीठा करवाया इसके साथ-साथ पुष्पवर्षा भी की गई ।

अंत में अभ्यर्थियों के द्वारा लाये गए आम के वृक्ष को अंबा प्रसाद ने अपने परिसर में लगाकर सुशोभित किया। अंबा प्रसाद ने सभी अभ्यर्थियों को तहे दिल से उनके आभार एवं सम्मान के लिए धन्यवाद दिया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image