रांची : एनडीए गठबंधन के प्रमुख सहयोगी लोजपा (आर)के प्रदेश अध्यक्ष एवं चिराग पासवान की मुलाकात पर जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और पार्टी चाहती है कि धनबाद विधानसभा के साथ जमशेदपुर पश्चिम, चतरा, छतरपुर एवं लातेहार पर एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव जीत कर एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने में लोजपा (आर) की महत्वपूर्ण भागीदारी रहे | प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि इसी को लेकर आज बिरेन्द्र प्रधान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की एवं प्रदेश से अड़तीस (38) उम्मीदवारों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा एवं प्रदेश में पार्टी के गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने या फिर अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी इन सभी निर्णयों के लिए पार्टी की राज्य इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया |
तिवारी ने बताया कि पार्टी झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी के जमुईबी सांसद सह झारखण्ड प्रभारी अरुण भारती एवं खगड़िया सांसद एवं सह प्रभारी राजेश वर्मा लगातार कैंप किए हुए हैं | राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद लगातार दौरा एवं जनसभा कर रहे हैं | लोजपा की इच्छा है कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने का काम लोजपा ने किया था, उसी तरह से झारखण्ड में होने वाले विधानसभा के चुनावों में भी जीत दर्ज कर एनडीए की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी |
तिवारी ने बताया कि पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान को गठबंधन के तहत धनबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है एवं इसके साथ हीं बाकी के चार विधानसभा क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों के नामों पर भाजपा अपना समर्थन देते हुए गठबंधन धर्म का पालन करे ताकि राज्य में डबल इंजन की सरकार बन पाये ।