जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा राज्य सरकार ने जो कल बहु प्रतीक्षित जातीय जनगणना कराने का ऐतिहासिक निर्णय को है। सरकार के इस फैसले पर बहुत बधाई। साथ ही जनजातीय भाषा में शिक्षा ग्रहण करेंगे हमारे स्कूली के बच्चे.. इसको लेकर हमारे प्रदेश में शिक्षको की नियुक्ति होगी।
केंद्र सरकार की नाकामी सामने आई है चौबीस लाख नीट अभयर्थियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है.साथ ही कल नेट का पेपर हुआ वह भी लीक हुआ है. यूजीसी नेट में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि इसका एपिक सेंटर यूपी, बिहार और एमपी है। जहां बीजेपी की सरकार है . कल पीएम नालंदा आए थे बहुत बड़ी बड़ी बातें कही। शिक्षा पर बहुत बड़ी बातें कही. यूजीसी नेट पास करने के बाद कॉलेज में अध्यापक पात्रता मानदंड पूरा करते हैं. नीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी एक्टिव मूड में है . बीजेपी नेताओं के कोचिंग संस्थान पूरा देश में फल फूल रहा है. गुजरात मॉडल सभी जगह फल फूल रहा है. इससे पहले राजस्थान में कोटा में कोचिंग संस्थान में पूरा देश के बच्चे पढ़ने जाते हैं. पूरा देश के किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई ही नहीं हो रहा है . पहले यूजीसी अच्छा काम कर रहा था लेकिन अब शिक्षा मंत्री ही सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अगर भ्रस्ताचार हुआ है तो भयानक संकट पैदा होने वाला है। शिक्षा मंत्री की पूरी तरह से इसके संलिप्तता है। तत्काल प्रभाव से नीट और शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करना चाहिए. जितनी भी कोचिंग संस्थान है सभी की जांच होनी चाहिए .छात्रों और उनके अभिभावक के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।