Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सम्राट चौधरी आवास वास्तुदोष के कारण पिछला दरवाजा बंद करने पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने ली चुटकी

Samrat chaudhri avas vastudosh ke karn pichla drvaja band kr




 उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा नए सरकारी बंगले में शिफ्ट होने के बाद आज पीछे का दरवाजा बंद किए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल ने इस पर कड़ी चुटकी ली है 


 राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है इतिहास गवाह है उसे बंगले का की जो गया वह निपट गया उसका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वह गए हैं फिर अच्छी आगे क्या होता है. 


 उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री के आवास का भी गेट इधर ही है नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के आवास का गेट भी इधर ही है. हो सकता है यह सोचे होंगे कि मुख्यमंत्री भी इधर से ही निकलेंगे नेता प्रतिपक्ष भी इधर से ही निकलेंगे इस बीच में मैं कहां रहूं इसीलिए पीछे का दरवाजा बंद कर रहे हैं वास्तु दोष पर उन्होंने कहा कि उनसे पहले से क्या जो लोग गए थे उनको ज्यादा जानकारी उनसे नहीं थी क्या उसे बंगले में जो गया वह निपट गया 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp