Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी का सम्राट चौधरी पर बड़ा बयान

Tejasvi ka samrat chaudhri pr bda byan

प्रधानमंत्री के द्वारा यह कहने की 4 जून के बाद जितने भी भ्रष्टाचारी हैं उन पर कार्रवाई तेज होगी तेजस्वी ने कहा 


हमको लगा ललित मोदी आ जाएंगे विजय माल्या जाएंगे मेहुल चौकसि  आ जाएंगे नीरव मोदी आ जाएंगे 


10 साल से तो आए नहीं क्यों नहीं आए भूल गए मोदी जी उनका नाम क्यों उनका नाम मोदी जी भूल गए याद हम दिल रहे हैं 


उनको करें जो कार्रवाई करने से करें समय आएगा तब पता चलेगा कौन क्या करता है 


ओवैसी और योगी के पटना आने पर तेजस्वी यादव ने कहा  या कोई आए हमने पहले भी कहा था नॉर्थ कोरिया के किम जोंग को बुला ले बिहार में दोनों योगी जी और किम जोंग को साथ खड़ा कर दें एक ही टाइप के दोनों है 


नीतीश कुमार पर दिए गए बयान की 4 जून के बाद नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेंगे इस पर चिराग ने पलटवार किया है 


तेजस्वी ने कहा कि हमने कभी भरमाने का प्रयास नहीं किया है 


हम सच बात बोलते हैं हम लोग जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं 


लेकिन पिछड़ों की राजनीति को बचाने के लिए अपने दल को बचाने के लिए नीतीश जी कोई बड़ा फैसला जरूर लेंगे ,और


हर कोई चिराग पासवान तो है नहीं की  पार्टी खत्म कर देंगे लरवा देंगे बाबूजी की मूर्ति फिकवा देंगे फिर भी वह हनुमान बनकर रहेंगे हर कोई चिराग पासवान नहीं है 


लोकसभा के बाद विधानसभा का चुनाव होगी और सरकार एनडीए की बनेगी तेजस्वी ने कहा 


कि फिर चुनाव क्यों करवा रहे हैं एक एमएलए उनके है नहीं और बात करते हैं 


सम्राट चौधरी पर निशाना साधते  हुए देश ने कहा कि जो बिहार के बयान देने वाले बयान वीर है जो मुखिया है भाजपा के दो बार कौन पार्टी से जीते हैं चुनाव आज तक जिंदगी में दो बार जीते हैं 


दोनों बार राजद के टिकट पर जीते हैं 


हमलोगो की कृपा से जीते है उसके बाद कभी जीते नहीं बैक डोर की राजनीति करते हैं इन लोगों का कोई जनता में कोई  पूछ नहीं है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp