Join Us On WhatsApp

पटना जिले में पिता - पुत्र समेत तीन की मौत..

Three people including father and son died in Patna district

Patna -तेज रफ्तार का कहर की वजह से पिता पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई है. यह दर्दनाक हादसा पटना जिले के फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर  मकसुदपुर के पास हुई है।


मृतकों की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के रुकुनपुरा गांव निवासी गंगा राय, राहुल कुमार और मुहम्मदपुर गांव निवासी शिवशंकर प्रसाद के रूप में हुई है. तीनों बाइक से रुकुनपुर से शुखरूपुर की तरफ ईंट लाने जा रहे थे, तभी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.और पीछे से आ रही ट्रक में रौद दिया.घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची,और तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp