Join Us On WhatsApp

खतरों के खिलाड़ी से आशीष हुए बाहर, शालीन-सुमोना से ब्लफ मास्टर वीक में हुआ था मुकाबला

Ashish was out of Khatron Ke Khiladi, competed with Shalin-S

आशीष मेहरोत्रा का सफर 'खतरों के खिलाड़ी 14' में खत्म हो गया. ब्लफ मास्टर वीक में उन्हें एलिमिनेशन स्टंट परफॉर्म करना पड़ा. उनका मुकाबला शालीन भनोट और सुमोना चक्रवर्ती से हुआ था. लेकिन, दोनों की तुलना में एक्टर ने स्टंट पूरा करने में ज्यादा समय लिया और उनको शो छोड़कर जाना पड़ा. इस दौरान वह भावुक भी हो गए लेकिन रोहित शेट्टी ने उनकी हिम्मत बढ़ाई और केदार आशीष कहकर उनके इस सफर की तारीफ की.

दरअसल, ब्लफ वीक में आशीष मेहरोत्रा को ब्रीफकेस खोलने के लिए बुलाया गया था. जिसमें लिखा था कि बिना स्टंट किए फीयर फंदा मिल जाएगा. आशीष ने फिर नियति फतनानी को बुलाया और उनको कनवेंस करने की कोशिश की. जिससे एक्ट्रेस वह ब्रीफकेस ले लें और उन्हें फीयरफंदा मिल जाए. लेकिन, एक्ट्रेस ने मना कर दिया और आशीष को बिना स्टंट किए ही फीयरफंदा मिल गया.

इसके बाद आशीष ने एलिमिनेशन में जाने से ठीक पहले वॉटर स्टंट किया. इसमें उनका मुकाबला गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ और सुमोना चक्रवर्ती से था. गश्मीर ने टास्क जीता था और बाकी तीनों को अगला स्टंट करना था. उसमें भी आशीष अच्छा परफॉर्म नहीं कर सके थे और सुमोना के साथ वह एलिमिनेशन राउंड में चले गए थे. जहां उन्हें शालीन ने जॉइन किया था. अब एलिमिनेशन में भी हार जाने के बाद उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp