पटना के कंकड़बाग इलाके में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक गैस वेंडर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सुबह करीब 10 बजे LIG पार्क के पास हुई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय रंजीत राम के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह घटना हुई उस समय रंजीत गैस सिलिंडर की डिलीवरी करने के लिए गया हुआ था. इस दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और भाग निकले. घटना से इलाके में दहशत फ़ैल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
CCTV फुटेज में क्या है ?
घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्श गैस सिलेंडर से लदी गाड़ी खींच रहा है और रंजीत भी गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहा है. तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आते हैं और रंजीत को गोली मारकर भाग जाते हैं. इस संबंध में सदर ASP स्वीटी सहरावत ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि अभी तक दो बाइक सवार बदमाशों के बारे में सूचना मिली है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से वे डरे हुए हैं. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी बहुत जल्द होगी.