Join Us On WhatsApp

नक्सलियों ने पुलिस की ट्रक को उड़ाया, दो CRPF जवान शहीद, कई जख्मी

Naxalites blew up a police truck, two CRPF soldiers martyred

Desk - बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से है जहां नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है, इसमें दो पुलिस जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवान घायल है.

 मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर घात लगाकर हमला किया है. पुलिस की ट्रक को आईईडी के जरिए ब्लास्ट कर दिया है. इससे पुलिस का ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, वही मौके पर दो पुलिस जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई  पुलिस जवान घायल है.


बताया जा रहा है कि जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे. तभी टेकलगुडम में नक्सलियों ने कमांड IED ब्लास्ट कर जवानों के ट्रक पर हमला कर दिया. बता दें कि टेकलगुडम और इससे आगे का पूवर्ती इलाका नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का गढ़ है. यहां सुरक्षाबलों का कैंप कुछ ही महीने पहले स्थापित किया गया है.


 सूचना के बाद सुरक्षा बलों की अन्य टीम मौके पर पहुंची है और सर्च ऑपरेशन चला रही है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp