Daesh NewsDarshAd

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

News Image

आज आख़िरी चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया ।

चुनाव प्रचार से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार भी समाप्त हो गया ।

अब आखिरी चरण के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनता पस्त कर देगी ।

चिराग पासवान के तेजस्वी को सनातन विरोधी कहने पर तेजस्वी ने कहा कि इस भाषा को नहीं बोलेंगे तो वह क्या बोलेंगे ? आप तो पूरा उनका रंग रूप आरएसएस वाला हो गया है । 

भाजपा के रंग में है इसी तरह का बात बोलेंगे । 

मेरे धर्म पर सवाल उठा रहे हैं ।और मुझको वह सनातन विरोधी बता रहे हैं ।

मेरा नाम क्या है ? वो पिछड़ो  को बोल रहे हैं कि पिछड़े सनातन विरोधी हैं ।

ओबीसी के लोग चुनाव में बताएंगे चिराग पासवान को । 

चिराग पासवान को अयोध्या जाने पर कहा कि बस एक टिकी रखना बाकी रह गया है । 

तेजस्वी के व्हीलचेयर पर सवाल उठाए जाने पर तेजस्वी ने कहा कि उनही के अस्पताल में इलाज कराएंगे । 

अपने पूरे चुनाव में तेजस्वी ने कूल 251 सभाएं की ।

इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि चुनाव दिन प्रतिदिन बढ़ा है । 

एनडीए सोचा था की 7 चरण में चुनाव कराएंगे तो फायदा उनको होगा । 

लेकिन फायदा हमने उठा लिया । पूरी तरीके से जनता गोलबंद हो गई । 

उनके झूठ के एजेंडों को जनता समझ चुकी हैं और जो सही में मुद्दा है उसे पर बात नही कर रहा है । 

चिराग पासवान हो या और कोई हो भाजपा के लोग कोई नौकरी के बारे में बात किया है ।

क्या कोई बोला है क्या कि बिहार भिजन क्या है । हम लोगों ने बताया लोगों को । 

नौकरी का  महंगाई पर हम क्या करेंगे । 

गरीबी हम कैसे हटाएंगे । लोगों को आर्थिक न्याय कैसे दिलाएंगे । बोलो क्या बोलते रहे हैं । हम लोग को गाली देते रहे हैं । 

कन्याकुमारी में पीएम मोदी के ध्यान पर तेजस्वी ने कहा कि मोदी का हर एक काम स्क्रिप्ट होता है । 

फोटोशूट होता है उनको मूवी करना होता है ल। रील बनाना होता है नौजवानों को मोदी जी से एक चीज सीखना चाहिए कि रील कैसे बनाया जाए ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image