Join Us On WhatsApp

राबड़ी देवी ने बीजेपी को बोली गुंडा पार्टी है

Rabdi Devi ne bjp ko boli Gunda parti hai

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा है कि भाजपा में गुंडे भर गए हैं और वह गुंडो की सरकार है भारतीय जनता पार्टी में पहले भी गुंडे रहे हैं और आज तो सरकार आ गई है तो और भी लोग गुंडा हो गए हैं उन्होंने कहा कि आज देख लिए स्थिति क्या है माफिया गुंडे लोग रिवाल्वर लहरा रहे हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश को जलाने वाली पार्टी है उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि जंगल आज है तो क्या अभी मंगल राज है इसका जवाब देना चाहिए



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp