Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रूपाली उपचुनाव में जेडीयू के प्रत्यासी कलाधर मंडल होगे

Rupauli upchunav me jdu prtyasi kladhr mandl hoge

बिहार में रुपौली विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर जदयू ने अपने प्रत्याशी की नाम की घोषणा की 


पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मंत्री लेसी सिंह ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है ।


 जदयू के कलाधार मंडल जदयू के प्रत्याशी होंगे। 


उमेश कुशवाहा ने कहा रुपौली विधानसभा सीट थी।


 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कलाधर  मंडल के नाम का चयन किया है


 कालाधार मंडल पार्टी के पुराने कार्य करता है। 


हमें उम्मीद है कि कलाधर मंडल उपचुनाव में भारी मतो से विजय होंगे।


 लोकसभा चुनाव में हमारे नेता नीतीश कुमार के बारे में क्या क्या न कहा गया


लेकिन बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया और उनको जनता में वोट किया




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp