PATNA :देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार में भी भीषण गर्मी और प्रचंड लू का दौर चल रहा है।मौसम विभाग ने सूबे में लू को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है।ऐसे में आमलोगों क़ो सतर्क रहने क़ी जरुरत है.घर से बाहर निकलने पर छाता या कपड़ो से सर और चेहरा ढक कर चलना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा पानी और पेय पदार्थ का सेवन करना चाहिए.
पटना मौसम विभाग की माने तो 3 मई तक राहत मिलने की संभावना नहीं है।इसलिए आमलोगों क़ो सतर्क रहने क़ी जरुरत है.मिली जानकारी के अनुसार गया,भागलपुर, पूर्णिया, शेखपुरा , अररिया, पूर्वी चंपारण समेत 18 जिले में भीषण गर्मी और लू का असर दिख रहा है.