Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर किया बड़ा हमला

Tejasvi yadv ne twitter kr rajy srkar pr kiya bda hmla



 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल दिया है


 उन्होंने ट्वीट किया है उसे ट्वीट में एक वीडियो भी डाला है जिसमें बाल्मीकि नगर से जदयू के सांसद हैं उन्होंने एक अधिकारी को फोन करके कह रहे हैं कि आपको सुबह से फोन किया जा रहा है लेकिन आप फोन तक नहीं उठाते आप देख लीजिए नीतीश कुमार जी आपके सांसद बिल्कुल बेबस अब बेरोजगारी देखी डीएम एसपी को तो छोड़िए सुबह से फोन किया जा रहे हैं लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा 


 तेजस्वी यादव ने आगे ट्वीट में और बड़ा धाम किया धमाका किया है उन्होंने लिखा कि डीके और न के मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है. 


 उन्होंने आगे लिखा है कम को तो होसी नहीं है कम अपने ही दलों के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए. 


 इस वीडियो में बाल्मीकि नगर से सांसद अपने ही जनता के सामने बिल्कुल परेशान और फ़जीहत जल रहे हैं जरा इस वीडियो को देखिए और समझ जाइए की तेजस यादव ने इस वीडियो के माध्यम से किस तरीके से नीतीश कुमार और सरकार को घेरा है 


 सांसद महोदय बोल रहे हैं कि सुबह से आपको फोन किया जा रहा है फोन नहीं उठाते हैं इससे सरकार की बदनामी होती है सांसद कितने परेशान और बेबस है 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp