Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी का बयान

Tejsvwi ka byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान 


पवन सिंह ने कहा था कि कब तक बीजेपी के नेता मोदी के नाम पर जीते रहेंगे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी के नाम पर कहां कोई जीत रहे हैं मोदी जी खुद डिप्रेशन में चल रहे हैं दो पेज का चुनाव हुआ है मोदी जी का मतलब बेरोजगारी महंगाई पलायन गरीबी अमन चैन नहीं यहीं है 


सुप्रीम कोर्ट ने एवं को लेकर जो याचिका थी उसको खारिज कर दिया गया उसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा हमको तमाचा जब लगा जब एलक्ट्रोल बॉन्ड पर तमाचा हकीकत क्या है हम लोग सब जानते हैं इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी पूरा देश में इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और जनता की जीत तय है 


हम लोग सब के लिए काम करते हैं हम लोगों को सबका वोट मिलता है कोई गलतफहमी में न रहे मुख्यमंत्री जी जात पात की बात नहीं करते हैं अब धर्म और इधर उधर का बात क्यों करते हैं हमने जो 17 में न में काम किया जो नौकरियां मिली मुसलमानों को भी मिला है हिंदू को कभी मिला है कि  पिछड़ा आदिवासी दलितों को मिला है 


सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू और मुलायम का परिवार बूथ लूटने का काम करता था चुनाव के समय इस पर तेजस्वी यादव ने कहा की बिहार चल नहीं रहा है और पगड़ी उतर नहीं रहा है लोगों का बात करने का कोई मतलब है कोई मतलब नहीं है चार लोग सुनने नहीं आता है  इन लोगों का बात।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp