पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अच्छा माहौल है 40 की 40 से सीट हम लोग बिहार में जीत रहे हैं चारों तरफ एनडीए की लहर है प्रधानमंत्री जी ने जो काम करके देश में बताया है जनता की सेवा की है सभी सभी वर्ग के लोग प्रधानमंत्री को देख रहे हैं एनडीए का पूरी तरह से चकाचक है रोहिणी आचार्य के नामांकन पर उनका पूरा का पूरा जो उनकी राजनीति है परिवार तक की रह गई है लोग पहले कंफ्यूज हो रहे थे लेकिन आप लोग समझ गए कि इनका परिवार से बाहर कुछ दिखता नहीं है।