Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भागलपुर में पुल गिरा,तो तेजस्वी ने CM नीतीश पर भ्रष्टाचारी को बचाने का आरोप मढ़ दिया..

When the bridge collapsed in Bhagalpur, Tejaswi blamed CM Ni

Desk:-भागलपुर में एक और पुल धवस्त होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी यादव ने बयान जारी कर निशाना साधा है. उन्होंने व्हेल मछली की चर्चा की है.


 तेजस्वी यादव ने लिखा-

बिहार के भागलपुर में एक पुल और ध्वस्त हुआ।

नीतीश कुमार जी के शासन में भ्रष्टाचार की जड़े जितनी गहरी है पुल के पिलर उतने ही सतही है इसलिए विगत 2-3 महीनों में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैंकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके है।


मजाल है आपने मुख्यमंत्री का इन गिरते पुलों के भ्रष्टाचार पर कभी कोई बयान सुना हो अथवा उन्होंने बड़ी भ्रष्टाचार रूपी व्हेल मछली पर कभी कोई कारवाई की हो? आख़िर करेंगे भी कैसे? उन छोटी मचलती मछलियों को खिला-पिला कर व्हेल उन्होंने ही बनाया है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp