Join Us On WhatsApp

जेडीयू नेता गुलाम रशुल का बयान

JDU neta gulam rshul ka byan

Nda सरकार के द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन विधायक जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद वरिष्ठ नेता गुलाम रसूल वालयावी ने सीधे तौर पर कहा कि मंदिर मस्जिद और जो   जमीन है उसे पर आप कैसे अपना हक जाता सकते हैं और उसको आप कैसे अंडरटेकर कर सकते हैं. उन्होंने सीधे तौर पर इस विधेयक का विरोध कर दिया है 



 तेजस्वी यादव की यात्रा पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव व्यवसाय की यात्रा करते हैं नीतीश कुमार जब भी यात्रा पर निकलेंगे तो वह जनता के लिए यात्रा जाते हैं. हमारे नेता समस्याओं के समाधान का यात्रा करते हैं



 प्रशांत किशोर के द्वारा यह बयान पर की सरकार आ गई तो 1 मिनट में शराबबंदी हटा लेंगे इस पर गुलाम रसूल वलयावी ने कहा कि तैयार बैठी है मां बहने स्वागत बहुत अच्छे से होगा



 विधानसभा चुनाव पहले पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी विधानसभा चुनाव से डरते नहीं है और वह ऐसे नेता हैं जिन्होंने विकास किया है और हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp